मैं 26 का हो चूका हूँ


मैं 26 का हो चूका हूँ
बैचेलर हूँ, पढाई करता हूँ |
लोग कहते हैं,
मुझे अब एक नौकरी ढूँढ लेनी चाहिए
शादी करके सेटल हो जाना चाहिए
हाँलाकि सेटल होने का मतलब, मैं कभी समझ नहीं पाता |

हाँ मैं २६ का हो चूका हूँ
लोग कहते हैं,
बचकानी हरकतें मुझे अब शोभा नहीं देती
हर बात पे माँ को पुकारना अच्छा नहीं लगता
मुझे अब अपने पैरों पर खड़ा हो जाना चाहिए
हाँलाकि 'पैरों पर खड़ा होना' मैं कभी समझ नहीं पाता |

हाँ मैं २६ का हो चूका हूँ
लोग कहते हैं,
इस उम्र में एक गाड़ी तो बनती है
किसी सोसाइटी के इक्कीसवें माले पे
एक 2 BHK फ्लैट तो बनता है
मुझे अगली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणाश्रोत बनना चाहिए
हाँलाकि गाड़ी-बंगले से प्रेरणा का मतलब, मैं कभी समझ नहीं पाता |

हाँ मैं २६ का हो चूका हूँ
एक तिहाई ज़िन्दगी बीत चुकी है
पर लगता है,
मैं २६ के क़ाबिल नहीं
वरना इसका बोझ इतना भारी न लगता |

Comments

Popular posts from this blog

AMUSINGLY TRUE

इक लेखक का जन्म

ज़िंदा