बेसब्री
वो बेसब्री
जिसमे
क़मीज़ के कोने से लटके
धागे को
खींचकर तोड़ने में अक्सर
पूरी सिलाई उधेड़ डालते हो
ज़रूरत नहीं उस बेसब्री की
अभी इस दुनिया को
ज़िंदगी को रफ़्फ़ु
करने वाले डाक्टर
त्योहार के दर्ज़ियों की तर्ज़ पर
नए ऑर्डर लेना बंद कर चुके हैं ।
जिसमे
क़मीज़ के कोने से लटके
धागे को
खींचकर तोड़ने में अक्सर
पूरी सिलाई उधेड़ डालते हो
ज़रूरत नहीं उस बेसब्री की
अभी इस दुनिया को
ज़िंदगी को रफ़्फ़ु
करने वाले डाक्टर
त्योहार के दर्ज़ियों की तर्ज़ पर
नए ऑर्डर लेना बंद कर चुके हैं ।
Comments
Post a Comment